April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव मोमासर में चल रहे सीएचसी के नवनिर्माण विवाद में सीएचसी को पुराने स्थान पर ही बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों से प्रशासन की दूसरे दौर की वार्ता भी शनिवार रात को विफल हो गई। धरने पर तहसीलदार राजवीरसिंह पहुंचे और धरना दे रहे ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे प्रतिनिधिमंडल से जिला कलेक्टर की फोन पर वार्ता करवाई। कलेक्टर ने भी मांग मानने का आश्वासन दिया और धरना हटाने की अपील की लेकिन धरनार्थियों ने लिखित समझौते पर ही धरना हटाने की बात कही। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ओर आरएलपी नेता विवेक माचरा भी पहुंचे। दोनो नेताओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएचसी को पुराने स्थान पर बनना ही वाजिब बताया ओर आंदोलन में पूर्ण समर्थन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन को मंगलवार सुबह तक का समय दिया है और मंगलवार सुबह तक प्रशासन द्वारा सुनवाई नही करने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है।

सरपंच की शिकायत, फर्जी पट्टे बनाने ओर बचाने के लिए गुमराह करने के आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। सीएचसी को गांव के मध्य तंग गलियों में ओर बरसाती मौसम में कीचड़ भराव वाले स्थान पर से हटा कर खुले वातावरण में बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों के दूसरे धड़े ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निर्णय लेने की आवश्यकता जताई है। इन ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूर्व सरपंच ओर वर्तमान सरपंच पर सीएचसी के आसपास फर्जी पट्टे बनाने और इन पट्टो को बचाने, उनकी कीमत वसूलने के लिए ग्रामीणों को बरगलाने का आरोप लगाया है। इन ग्रामीणों ने निजी स्वार्थ की पूर्ति ओर लाभ के लिए ग्रामीणों को बरगलाकर आंदोलन बना देने की बात कही है। कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों ने सीएचसी को खुले वातावरण में बनाने और पुराने भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!