June 24, 2025
6f4ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2020। गांव रिड़ी के ग्रामीण लगातार एक माह से टैंकर खरीद कर अपनी पानी की जरूरत पूरी करते हुए परेशान होकर आज गांव के युवा संघर्ष समिति के युवा इससे परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रशासन से पेयजल आपूर्ति नहीं करने तक नीचे नहीं उतरने की बात कही। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुध नहीं लिए जाने पर आखिर विधायक गिरधारी लाल महिया व विवेक माचरा ने जिलाप्रशासन तक पूरे गांव की आवाज पहुंचाई। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से विभाग के अभियंता रमेश चौधरी व पुलिस कांन्सेटेबल हरफुलसिंह के साथ गांव रिड़ी पहुंचे और टंकी के नीचे जमा ग्रामीणों से वार्ता की। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, मनोज, जोराराम भार्गव, अनोप सिद्ध, शंकरलाल शर्मा, खियाराम जाखड़, पुराराम, लेखनाथ सिद्ध, भंवरलाल जाट, भेराराम सुथार, ओमप्रकाश टेलर, भगवानाराम जाट ने जबरदस्त विरोध जताया। सुलह नहीं होते देख तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर उन्हें ज्ञापन  सौंपा व समस्या का समाधान की मांग की। विभाग की ओर से एईएन रमेश चौधरी ने ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए समस्या का निदान करने का वादा भी किया। विभाग ने दो नम्बर ट्यूबवैल का सामान 5 नम्बर में डाल कर चालू करने, 7 नंबर को भी चालू करने, बुस्टर खराब होने पर दिन में बदलने, रिड़़ी बाना में लगे कार्मिकों को वेतन समय पर देने जिससे वे समय पर सप्लाई देवें के मांग पत्र पर सहमति बनी व युवाओं ने प्रदर्शन बंद किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों की मांगे मानते हुए युवकों से सुलह कर टंकी से नीचे उतारा गया।