







मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी पुलिस ने बरामद किया नशीली दवाओं का भंडार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पास की खास खबरों में खबर जिले के खाजूवाला इलाके से आई है। यहां कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने 5 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की और बाबर मेडिकल स्टोर से हजारों की संख्या में नशीली और एक्सपायर टेबलेट्स बरामद की गई। पुलिस ने सब्जी मंडी मार्केट स्थित अन्य 4 मेडिकल स्टोर्स की भी तलाशी ली, जहां से नशीली दवाओं के मिलने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान रातभर से जारी है और आगे भी जारी रहेगा। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल स्टोर्स पर बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कुछ मेडिकल स्टोर्स संचालक लोगों को नशीली दवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स मालिकों में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगाम लगाना है।
आर्मी जवान साईकिल से घर लौटते हुए गिरा, हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में महाराष्ट्र निवासी व हाल आर्मी 19 मेक बीकानेर में सुबेदार अनिल मधुकर ने रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि सूनिट में उसका साथी सिपाही 35 वर्षीय एनके मगुंदया रेशमी निवासी कर्नाटक सोमवार को सुबह बीपीईटी था। यहां से वह साईलिक लेकर घर जाने को निकला तो वह साइकिल से गिर गया। उसे जवान अस्पताल लेकर गए जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल करेंगे।
सीढ़ीयों से गिरने से हुई श्रमिक की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में बिहार छपरा निवासी लालू मांझी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई के ससुर 60 वर्षीय शंभु मांझी पुत्र शिवभजन मांझी निवासी जलालपुर, सारन बिहार की सोमवार को मौत हो गई। परिवादी ने बताया कि बुजुर्ग फैक्ट्री एरिया में जयमाता बुलस मिल में मजदूर का कार्य करता था। सोमवार सुबह वह सीढ़ीयों से गिर गया। परिजन उसे अस्पताल चैक करवाने पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल संपत्तसिंह करेंगे।