BSNL ने श्रीडूंगरगढ़ में नई पीढ़ी की टेलीफोन सेवा का शुभारंभ किया, पढ़ें पूरे क्षेत्र में क्या होगा फायदा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। पुरानी मशीनरी के कारण ग्राहकों को सेवा देने में पिछड़ रहा बीएसएनएल अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपनी सेवाओं को चाक चौबंद कर सकेगा। श्रीडूंगरगढ़ एक्सचेंज में पुरानी मशीनों की जगह नई एनजीएन मशीनें लगाई गई है तथा नई मशीनरी का लोकार्पण आज बीएसएनएल के व्यावसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक एन. राम ने किया। एन. राम ने बीएसएनएल को राष्ट्र सेवा में जुटा उपक्रम बताया। उप महाप्रबंधक बृजेश कटारिया ने बताया कि नई पीढ़ी की टेलीफोन सेवा के लिए दूरभाष केंद्र के सभी पुराने उपकरणों को बदलना जरूरी बताया और जरूरत के अनुसार बदलाव किए जाने की जानकारी दी। सहायक महाप्रबंधक ग्रामीण विनोद स्वामी ने अब नई टेक्नोलॉजी से टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होने की बात कही। इस मौके पर दूरभाष केंद्र में उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें बीएसएनएल सेवा से सम्बंधित समस्याओं को सुना गया। संवाद के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में नेटवर्क कंजेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए कस्बे में एक नया टावर ओर लगाने, सूडसर गांव की मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने हेतु आवश्यक मशीनरी लगाने का निर्णय लिया गया। उपमंडल अभियंता मनोज चौहान ने आभार जताया और इस दौरान केंद्र में उत्साह पूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।