





पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धाजंलि, लगाए जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14 फरवरी 2019 के काले दिन पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए अनेक नागरिक बालाजी ऑटो मार्केट में एकत्र हुए। यहां शहीद जवान अमर रहें के नारों के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए। सभी शहीदों का चित्र लगाकर दो मिनिट का मौन रखा गया व पुष्पाजंलि अर्पित की गई। सभा में पार्षद विक्रमसिहं शेखावत, राजाराम गोदारा, गज्जू माली, राजेन्द्र स्वामी, जावेद कायमखानी, रामनिवास बाना, सद्दाम खान कायमखानी, प्रकाश गांधी, लखन भार्गव, नानू पोकरणा, नदीम धोबी, रोहित यादव, रवि सहित अनेक युवा उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक युवाओं ने दी शहीदों को दी श्रद्धाजंलि, लगाए भारत माता के जयकारे।
प्रीतिका बनी सबसे कम उम्र की सीपीएस ट्रेनर, किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2025। कस्बे की प्रीतिका पुगलिया कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की सबसे कम उम्र की जोनल ट्रेनर बन गई है। प्रीतिका ने 6 से 9 फरवरी को सूरत में सीपीएस की जोनल ट्रेनर की कार्यशाला में भाग लिया और जोनल ट्रेनर के रूप में चयनित हुई। सूरत से प्रीतिका आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और यहां तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों ने जैन पताका से उनका स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया की प्रीतिका ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ इस मुकाम पर पहुंची है और इसमें थली की पहली सीपीएस कार्यशाला श्रीडूंगरगढ़ में करवाने का श्रेय भी रहा है। नौलखा ने बताया कि गत कार्यशाला से एक प्रतिभागी अंबिका डागा ने जोनल ट्रेनर की उपाधी प्राप्त की और इस बार प्रीतिका ने नाम रोशन किया है। तेयुप के नौलखा, उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक छाजेड़, मंत्री अमित बोथरा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया सहित जोनल ट्रेनर अंबिका डागा, शांतिलाल पुगलिया, रतनलाल पुगलिया ने प्रीतिका पुगलिया का सम्मान किया व शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रीतिका पुगलिया बनी सीपीएस ट्रेनर, तेयुप पदाधिकारियो ने किया स्वागत।