





श्रीडूगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2025। एक युवक ठेके पर दारू खरीदने पहुंचा तो वहां मौजूद दूसरे युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी। युवक ने थाने पहुंच कर अपने ही गांव के दूसरे युवक के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। बरजांगसर निवासी रामनिवास पुत्र मांगीलाल नायक ने इसी गांव के देबूसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को शाम 5 बजे वह शराब खरीदने दुकान पर गया तो वहां मौजूद आरोपी ने दुकान के पास प्याऊ पर रखे पानी को हाथ लगाने पर धमकाया व मारपीट की। आरोपी ने गालियां निकालते हुए धक्का देकर चौकी से नीचे उतार दिया। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को दे दी है।