आधा दर्जन से अधिक गांवो में कल बिजली सप्लाई रहेगी बंद, पढें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2025। 220 रतनगढ़ में शनिवार को जरूरी रखरखाव कार्य के लिए शटडाउन लिया जाएगा। जिससे 132 केवी जीएसएस मोमासर की सप्लाई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। विभाग के जेईएन श्रीनारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मोमासर जीएसएस से जुड़े गांव मोमासर, आड़सर, सत्तासर, लिखमादेसर, भादासर, थामड़ा, गोलाना जोहड़, उदरासर, जालबसर, धीरदेसर पुरोहितान, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, लालासर गांवो में घरेलू व कृषि आपूर्ति बाधित रहेगी। आप सभी पाठक ये खबर पढ़ने के बाद इन गांवो के ग्रामीणों व किसानों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे सभी बिजली कटौती से होने वाली किसी असुविधा से बच सकें।