July 9, 2025
WhatsApp Image 2024-12-06 at 14.30.58

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसंबर 2024। कस्बे के रानी बाजार में मालू भवन के अगले चौराहे पर एक कार व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई है। दुर्घटना में बाइक सवार 20 वर्षीय रामरख गोदारा घायल हो गया है। बाइक सवार को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि बाइक सवार को गंभीर चोटें नहीं आई है। बाइक व कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हुए है और मौके पर आस पास के अनेक नागरिक एकत्र हो गए है।