श्रीडूंगरगढ़ के इन 18 गांवों में बुधवार को बिजली बंद
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अक्टूबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर 132केवी जीएसएस में रतनगढ़ 220 केवी जीएसएस से बिजली सप्लाई होती है एवं रतनगढ़ में रखरखाव के कार्य के लिए 220 केवी जीएसएस पर बुधवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर 132केवी जीएसएस से जुड़े गांव मोमासर, सत्तासर, लालासर, आडसर, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, धीरदेसर पुरोहितान, कुंतासर, सुरजनसर, लाखनसर, लिखमादेसर आदि गांवों में बने 33केवी जीएसएस एवं इन सभी 33 केवी जीएसएस से जुड़ें करीब 18 गांवों में बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी। जेईएन सुशील छींपा ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक इन गांवों के क्षेत्रों में घरेलू, कृषि कुंओं, पीएचईडी एवं औद्योगिक समस्त प्रकार की सप्लाई बंद रहेगी।
कलाम को दी श्रृद्धाजंलि, सेवा में जुटे कार्यकर्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती पर श्रीडूंगरगढ़ में अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी द्वारा उन्हें याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम किए गए। सोसायटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोसायटी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की एवं उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा में जुटे रहने का संकल्प लिया। इसके बाद मदरसे में एवं देवनारायण कालोनी स्थित अपना घर में बच्चों एवं वृद्धजनों को कलाम के जन्मदिन की दावत दी गई।