कॉलेज छात्रा को मंहगी पड़ी इंस्टाग्राम पर की गई दोस्ती, युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बना कर ब्लैकमेल, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अक्टूबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास निवासी एक 19 वर्षीया युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया एवं इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने उसे घर में अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया व उसके नग्न फोटो, वीडियो बना कर उसके ब्लैकमेल भी किया। इस संबध में पीडिता ने मंगलवार को अपने ताऊ के साथ थाने पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह जब ग्रेज्युऐशन के प्रथम वर्ष में थी तब बिग्गाबास के प्रताप बस्ती निवासी युवक शोएब चेजारा ने उसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी एवं उसने स्वीकार कर ली तो उससे दोस्ती के बहाने चैट करने लगा। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के कुछ दिनों बाद ही आरोपी उसके घर के आस पास मंडराने लगा एवं एक दिन दोपहर में वह घर पर अकेली थी तो आरोपी दोस्ती के बहाने से उसके घर में घुस आया एवं उसके मना करने के बाद भी जबरन उसके साथ सबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने उसके फोटो वीडियो भी ले लिए एवं किसी को भी वारदात के बारे में बताने पर उसके घरवालों को व सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो डाल देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पिछले करीब एक साल में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे पांच बार घर से बाहर कैफै में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब आरोपी रात को भी अपने घर आने के लिए कहता एवं रात दिन धमकी भरे फोन, मैसेज कर उसे तंग परेशान करता है तो उसने आरोपी के फोन उठाने बंद कर दिए। इस पर आरोपी ने पीडिता को मां को फोन कर अपने घर भेज देने को कहा एवं नहीं भेजने पर अंजमा बुरा होने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेगें।