श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर रवाना हुआ संघ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पानी की टंकी के पास स्थित बालाजी मंदिर में पूजन कर पूनरासर के लिए पैदल यात्री संघ आज शाम 6 बजे रवाना हुआ। जय हनुमान सुदंरकांड मंडली के 35 सदस्य जयकारों के साथ रवाना हुए। संध अध्यक्ष रामवतार सैनी ने बताया कि बाबा की ध्वजा लेकर धूमधाम से संघ रवाना हुआ व सुबह की आरती में पदयात्री शामिल होंगे।
कोटासर में हुआ जागरण, आधा दर्जन गांवो से पहुंचे श्रद्धालु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में बीती रात हरिराम बाबा व नखत बन्नाजी के जागरण का भव्य आयोजन हुआ। जागरण में कोटासर सहित गांव दुलचासर, सूडसर, सावंतसर, दुसारणा व बेनीसर के श्रद्धालु भजन सुनने पहुंचे और अलसुबह तक बापेऊ के प्रसिद्ध भजन गायक मालाराम शर्मा एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद व कर्णाराम सुथार ने पूजा अर्चना की गांव के मनोज सारण, राजूराम सारण, मनोज नाई, श्रवण सिंह, रणवीरसिंह ने अपनी सेवाएं देते हुए व्यवस्थाएं संभाली। गांव के अमरसिंह, किशोरसिंह, धूड़ाराम, भींयाराम, मालाराम सारण, मालसिंह, मोहनसिंह, भंवरसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। पुजारी ने सभी का आभार जताया।
गांव बिग्गा से जयकारों के साथ सालासर के लिए पदयात्री संघ हुआ रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा के वीर बिग्गाजी मंदिर से युवा मित्र मंडल के बैनर तले 40 पैदल यात्रियों का संघ सालासर के लिए जयकारों के साथ रवाना हुआ। संघ संचालक सीताराम जाखड़ ने बताया की सालासर बालाजी की 13 वीं पैदल यात्रा फेरी रवाना हुई है। पुजारी देवीलाल रंगा ने संघ के सभी पदयात्रियों को तिलक लगाकर रवाना किया। गांव के दयानंद सारण, लूणाराम जाखड़, सुरजाराम जाखड़, संतलाल जाखड़, मांगीलाल जाखड़, शिवलाल सारण ने संघ को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दी। अनेक सेवादार भी संघ के साथ सेवा देने के लिए भी रवाना हुए है।
धूमधाम से मनाई राधाष्टमी, बच्चे सजे राधारानी के वेश में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राधिका सत्संग मंडली ने धूमधाम से राधाष्टमी मनाई। महिलाओं ने केक काटकर राधा जन्मोत्सव की बधाईयां बांटी। सभी महिलाओं ने नीले रंग के वस्त्रों में सजधज कर राधाजी के भजन गाए व प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। वहीं संस्कार इनोवेटिव स्कूल में केजी के सभी बच्चे राधा व कृष्ण वेश में सजकर आए। उनके बीच अनेक खेलों का आयोजन किया गया व स्कूल में हर्षोल्लास के माहौल में राधा जन्मोत्सव मनाया गया। अनेक मंदिरों में भी भजन कीर्तन के आयोजन किए गए।
महर्षि दधीचि जयंति मनाई, भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दधिमती माताजी मंदिर में आज महर्षि दधीचि की जयंति धूमधाम से मनाई गई। सत्संग का आयोजन किया गया व पुजारी सीताराम आसोपा ने महर्षि दधीचि की कथा सुनाई। लोकहित व परहित में अपनी देह का दान देने वाले महर्षि से प्रेरणा लेकर समाज में भलाई करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
Leave a Reply