श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितम्बर 2023। माया मिली ना राम, यह कहावत क्षेत्र के गांव देराजसर निवासी किसान रेवंतराम के साथ हो गई जब उसने स्वराज ट्रेक्टर खरीदने के लिए अपना महिन्द्रा ट्रैक्टर बेचा। किसान को अपने बेचे गए ट्रेक्टर के पैसे भी नहीं मिले एवं खरीदे गए ट्रेक्टर के कागजात नहीं मिले। ऐसे में परेशान किसान ने आरोपी हरियाणा निवासी विकास मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शेरूणा थाने में दर्ज मामले में किसान ने पुलिस को बताया कि उसे स्वराज ट्रेक्टर खरीदना था तो उसने वर्ष 2020 में आरोपी से सम्पर्क किया। आरोपी ने उसे नया स्वराज ट्रेक्टर 6.50 लाख रुपए में देने एवं उसका पुराना महिन्द्र ट्रेक्टर 4.50 लाख रुपए में खरीदने का प्रस्ताव दिया। उसने मान लिया एवं आरोपी को साढ़े छह लाख रुपए का भुगतान कर नया ट्रेक्टर खरीद लिया। आरोपी को पुराना ट्रेक्टर दे दिया एवं उसके एवज में मिलने वाले साढ़े चार लाख रुपए सीधे फाईनेंस कम्पनी में ही जमा करवाने की बात हुई। लेकिन आरोपी ने उसे आज तक नए ट्रेक्टर के मूल दस्तावेज नहीं दिए एवं पुराने ट्रेक्टर का पैसा भी फाईनेंस कम्पनी में जमा नहीं करवाया। ऐसे में आरोपी से तकादा किया तो वह साफ मुकर गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच एएसआई राजकुमार करेगें।