दुसारणा व कोटासर में किया अनेक कार्यों का लोकार्पण, युवाओं व ग्रामीणों ने किया विधायक का अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2023। उपखंड क्षेत्र में विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों का लोकर्पण महिया विकास यात्रा के रूप में कर रहें है। इस दौरान अनेक गांवो में पहुंच कर विधायक व उनके प्रशंसक आगामी चुनाव के लिए मंच से खुलकर वोट मांग रहें है। आज महिया ने गांव दुसारना व कोटासर में अनेक कार्यों का लोकार्पण किया। महिया ने इस दौरान कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आमजन के लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के मूलभूत कार्य करवाने के पूरजोर प्रयास किए है। महिया ने कहा कि बिना भेदभाव के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाए गए है और बिना राजनीति के क्षेत्र की जरूरतों के लिए विधानसभा में आवाज उठाई है। दुसारणा में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के मौजिज ग्रामीण व किसान मौजूद रहें। सभी ने महिया का स्वागत सम्मान किया व ट्रेक्टर रैली भी निकाली। मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का साफा पहना कर स्वागत किया गया। गांव कोटासर में भी सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह भाटी की अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक का साफा व फूलमालाओं से अभिनंदन किया। दोनों ही आयोजनों में बड़ी संख्या में महिया समर्थक पहुंचे।
किया लोकार्पण, सड़क का शिलान्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान विधायक ने दुसारणां पण्डरिकजी में नवक्रमोन्नत राजकीय विद्यालय, राज्य सरकार से स्वीकृत दो नलकूपों, दुसारणां पीपासरिया जीएसएस के नए पावर ट्रांसफॉर्मर व विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने ऊपनी से दुसारणा सड़क के 1 करोड़ 9 लाख की लागत से होने वाले सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान दुसारणा पंचायत क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कोटासर में दुसारणा की ओर 30 लाख की लागत से नवनिर्मित 1 किमी. डामर सड़क का लोकार्पण किया। कोटासर की श्मशान भूमि में 10 लाख की राशि से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक ने कार्यक्रम में बताया कि कोटासर गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा।