श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। सड़क हादसों की भेंट चढ़ गया क्षेत्र का एक और युवा जिसके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आने को आतुर थी और पिता के स्वप्न बिखर गए। गांव जैतासर के किसान चेतनराम के घर आज कोहराम मचा है। चेतनराम के दो पुत्रों में करीब 12 माह पूर्व बड़े पुत्र का देहांत हो गया था और आज जैतासर बस स्टैंड पर 5 जून को बोलेरो से घायल हुए 19 वर्षीय युवा पुत्र सांवरमल ने भी पीबीएम में दम तोड़ दिया है। चेतनराम ने 6 जून को बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। चेतनराम की दो विवाहित पुत्रियों और दो पुत्रों में दोनों पुत्रों की मृत्यु के बाद बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव का माहौल गमगीन है और ग्रामीण उन्हें सांत्वना देते हुए नियति को कोस रहें है। गांव से पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नाई के साथ ग्रामीण बीकानेर रवाना हुए है। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Leave a Reply