श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की रविवार शाम को जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष विनायकिया ने सभी सदस्यों से कोरोना टीकाकरण हेतु आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा ने जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित पौधारोपण अभियान में प्रति सप्ताह सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण में भाग लेने व श्रमदान करने की अपील की। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। इस दौरान यहां बैठक में ओमप्रकाश ओड, सांवरमल सोनी, विमल शर्मा, अनमोल मोदी, भोजराज प्रजापत ठेकेदार,भागीरथ ओड, रामेश्वर लाल सुथार, बाबूलाल रेगर, रूपसिंह, श्रवणसिंह पुनदलसर, बलवन्त नाई, मेघराज आंवला, जितेंद्र शेखवात, मामराज, दीपक भार्गव, कर्णवीर भार्गव, मामराज सेरडिया ने भाग लिया।