April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो बड़े धार्मिक आयोजन होने जा रहे हैं, पढें दोनो की खबर।
आज निकलेगी श्याम ध्वजा यात्रा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2024। कस्बे में श्याम फाल्गुन महोत्सव लगातार जारी है। फाल्गुन में श्याम प्रेमियों द्वारा अनेकों आयोजन किये गए उसी क्रम में राधिका सत्संग मंडली द्वारा आज गुरुवार को श्याम ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 बजे बिग्गाबास के गणेश मंदिर से रवाना होने वाली इस यात्रा में श्याम भक्तों द्वारा बाबा को अपने अपने ध्वज चढ़ाए जाएंगे। इस दौरान झांकी भी सजाई जाएगी और भक्त श्याम भजनों पर नाचते गाते मुख्य गलियों से गुजरेंगे व आडसर बास स्थित श्याम मंदिर में पहुंच का बाबा को अपने ध्वज समर्पित करेंगे।

गणगौर मेले के लिए बंटेगी 1000 साड़ियां, प्राप्त करने के लिए यहां करें आवेदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2024। गणगौर मेला समिति द्वारा आगामी 11 अप्रैल को गणगौर मेले के तहत भव्य गणगौर की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में एक जैसी साड़ियों में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। मेला समिति के देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि साड़ियां वितरण के लिए चारो मोहल्लों में प्रभारी एंव केंद्र बनाए गए हैं। जहां शोभायात्रा में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं साड़ी प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड जमा करवा सकती है। आधार कार्ड जमा करवाने वाली महिलाओं को साड़ी का वितरण किया जाएगा एवं शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा। उपाध्याय ने बताया कि कालुबास की महिलाएं सुशील जोशी, नंदलाल राठी के पास, बिग्गाबास की महिलाएं मीनाक्षी डागा के पास, आडसर बास की महिलाएं संस्कार स्कूल में मनोज गुसांई के पास व मोमासर बास की महिलाएं बिज्जू सेवग के पास अपना आधार कार्ड देकर पंजीयन करवा सकती है। पंजीकृत महिलाओं को साडियो का वितरण किया जाएगा। इनके अलावा मुख्य बाजार में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय में संपादक कपिला स्वामी के पास भी महिलाएं अपना पंजीयन करवा सकती है। यह जुलूस 11 अप्रैल को शाम 4 बजे आडसर बास हनुमान कल्ब से रवाना होगा एवं मुख्य मार्गो से होते हुए नेहरू पार्क तक पहुंचेगा।

error: Content is protected !!