श्रीडूंगरगढ़ से खास खबरें पढें एक साथ एक नजर में

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। भारतीय किसान संघ के विद्युत आयाम प्रमुख बीकानेर तोलाराम जाखड़ ने विद्युत विभाग के सीएमडी प्रसारण आशुतोष से मिलकर 132 केवी जीएसएस जाखासर एवं 132 केवी जीएसएस पूनरासर का कार्य शीघ्र गति से करने की मांग की। जाखड़ ने अधिकारी को पत्र सौंपते हुए बताया कि दोनों जीएसएस पर हो रहे निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है जिससे किसान व ग्रामीण परेशान है। जाखड़ ने कहा कि विभाग ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस पर सीएमडी ने आश्वासन देते हुए लंबित कार्य जल्दी पूरा करवाने कर दोनों जीएसएस चालू करवाने का आश्वासन दिया। जाखड़ ने डिस्कॉम चेयरमैन व सीएमडी रूरल भास्कर ए सांवत से मिलकर ज्ञापन देते हुए भोजास गांव में 33 केवी जीएसएस को द्वितीय फेज की स्वीकृत से निकाल कर प्रथम फेज में करवाने का आग्रह भी किया। सांवत ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों से की मुलाकात।

20वीं सदी की संत परम्परा के उज्जवल नक्षत्र थे आचार्य तुलसी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मालू भवन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा आचार्य तुलसी का 27 वां महाप्रयाण दिवस सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका डॉ. साध्वी डॉ. सम्पूर्णयशा के सानिध्य में आज संपन्न हुआ। जिसमे सभी संघीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में साध्वी डॉ. सम्पूर्णयशा ने कहा कि आचार्य तुलसी 20वीं सदी की संत परम्परा के उज्जवल नक्षत्र थे। आचार्य तुलसी धर्म, दर्शन, कला साहित्य और संस्कृति के प्रतिनिधि ऋषिपुरुष थे। उनके द्वारा मानवीय एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द, राष्ट्रीय चरित्र निर्माण और नैतिक जागरण की दिशा किए गए कार्य आने वाली सदियां गौरव के साथ याद रखेगी। साध्वी मेघप्रभा ने सामूहिक जप व विसर्जन चेतना को जगाने का विशेष प्रयोग करवाया। साध्वी सम्पतप्रभा व साध्वी संवेगश्री ने अपने विचार किए। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष विजयराज सेठिया, मंत्री पवन कुमार सेठिया, हेमलता बरडिया, पारूल लूणिया, उर्मिला गीया, युवराज चोपड़ा, राजुदेवी व मधु झाबक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आचार्य तुलसी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। साध्वी डॉ. सम्पूर्णयशा ने आचार्य तुलसी को 20वीं सदी की संत परम्परा का उज्जवल नक्षत्र बताया।

खिलाड़ियों ने जीते पदक, किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फडरेशन टूर्नामेंट के नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती में भाग लेने वाले श्रीडूंगरगढ़ अंचल के चार खिलाड़ियों ने पदक जीत कर श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन किया। गांव उदरासर के अभिषेक पुत्र प्यारेलाल सोनी ने 130 किलाग्राम भार वर्ग में गोल्ड हासिल किया वहीं बीरमसर के भैराराम पुत्र हनुमानाराम खोड ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। गांव रीड़ी के सुखनाथ पुत्र गणेशनाथ पंवार ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल विजय किया और विकास पुत्र मंजू देवी ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज हासिल किया है। खिलाड़ियों के बीकानेर पहुंचने पर प्रकाश स्वामी ने फूलमालाओं से स्वागत किया। टीम प्रबन्धक अशोक कुमार खोड, कोच श्वेता कंवर, मोहील व मुकेश कुमार खोड ने इन्हें बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ियों को बीकानेर पहुंचने पर किया स्वागत सम्मान।