उड़ीसा में रेल हादसे के बाद श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर, पटरियों पर डाले पत्थर, रुकी रेल

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। देश अभी उड़ीसा में हुए रेल हादसे से उबरा ही नही की श्रीडूंगरगढ़ से एक बड़ी खबर निकल आए रही है। यहां बेनिसर गांव के रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी श्रीडूंगरगढ़ की और अज्ञात लोगों ने रेलवे पटरियों पर बड़ी संख्या में खंडे पत्थर डाल दिये। रात बीकानेर हिसार ट्रेन आई तो गनीमत रही कि ट्रेन के पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा लिए और हादसा होने से बच गया। पटरियों पर से पत्थर हटाने के बाद ही रेल आगे बढ़ सकी। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस, राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची। अधिक जानकारी के लिए बने रहे टाइम्स के साथ।