श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। अपने खेत में कृषि कार्य करते हुए किसान हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया और अकाल मौत का शिकार हो गया है। गांव रीड़ी निवासी 47 वर्षीय श्रीराम पुत्र जैसाराम गोदारा अपने खेत में बड़ी डिग्गी के निर्माण के लिए ट्रेक्टर से कार्य कर रहें थे। खेत में लगे ट्रांसफार्मर की तारबंदी का तार ट्रेक्टर के टच हुआ। श्रीराम ट्रेक्टर से उतर कर उस तार को हटाने लगे और करंट की चपेट में आ गए। उनके पुत्र तुरंत राजकीय अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए मृतक का शव घर ले गए व सुबह गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने मृतक के घर पहुंच गए है व तीनों पुत्रों सहित परिजनों को सांत्वना दे रहें है।