एक डीजे वाले ने दूसरे का डीजे तोड़ा, हाइवे पर रास्ता रोक कर मारपीट करते हुए लूटपाट की, मामला पहुंचा थाने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। नेशनल हाइवे पर 23 फरवरी की रात करीब 12.15 बजे दो गाड़ियों ने आगे पीछे होकर एक डीजे को रूकवाया, डीजे में सवार चार जनों से मारपीट की, लाठियों से डीजे तोड़ दिया, रूपए व मोबाईल छीन लिए और राजीनामे के प्रयास विफल होने पर परिवादी ने 1 मार्च को नापासर थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया। गांव इंदपालसर सांखलान निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र श्रवणराम जाट ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी की रात करीब 11.30 बजे वह पिकअप गाड़ी जिस पर डीजे लगा हुआ है लेकर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुआ। मेरे साथ इसी गांव का भरतसिंह राजपूत व सलमान खान, अकबर निवासी बीदासर थे। रात को 12.15 बजे नौरंगदेसर व गुसाईंसर के बीच पहुंचे तो पीछे से एक इनोवा व एक कैम्पर गाड़ी आई जिसमें आदूराम पुत्र मालाराम जाट, देवाराम पुत्र मालाराम जाट, कालूराम, बाबूलाल पुत्र आदूराम जाट निवासी इंदपालसर सांखलान, व रामप्रताप पुत्र पन्नाराम जाट निवासी रूपेरा रूणीया बास सहित अन्य 8-10 जने सवार थे। आरोपियों ने रास्ता रोक कर हमें रोका व लाठियों से मारपीट करने लगे जिसमें डीजे सवार चारों जनों को चोंटे आई। आरोपियों ने डीजे को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा सलमान का मोबाईल व 7600 रूपए छीनकर भाग गए। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की करते हुए लूटपाट की। बता देवें पीड़ित का इंदपालसर में बालाजी डीजे सांउड है व आरोपियों के पास तेजल डीजे सांउड है, दोनों का विवाद थाने पहुंच गया है व पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच संतोषनाथ सिद्ध को दी गई है।