श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2025। गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में आज उपखंड अधिाकरी उमा मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक संपन्न हुई। मित्तल ने रूपा देवी के खेल मैदान में उपखंड स्तरीय समारोह के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी जिम्मेदारियों का वितरण किया। उन्होंने मैदान की साफ सफाई व मंच सज्जा, पेयजल संबंधी व्यवस्था करने के लिए निर्देश नगरपालिका को दिए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सीबीईओ को दी गई है। समारोह में विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा। वहीं अनेक समाजसेवियों का सम्मान भी मंच पर किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगे गए है। वहीं बता देवें प्रति माह के दूसरे गुरूवार को आयोजित होने वाला अटल जन सेवा शिविर कल सुबह 10 बजे से 4 बजे तक पंचायत समिति के वीसी हॉल में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।