June 24, 2025
evee

शालूनाथजी की बरसी पर हुआ आयोजन, करवाया कन्या भोज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर में नाथ सम्प्रदाय के संत शालूनाथजी की बरसी पर शुक्रवार को शिवमढ़ी स्थित शालूनाथजी की बगीची में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।‌ कार्यक्रम में श्रीरामसर बीकानेर से मंगलनाथ, श्रीडूंगरगढ़ से सेवानाथ, बेनीसर से सेवानाथ, दुलचासर महंत शांतिनाथ सहित बाहर से आए संतों ने गोरख धूणे को चेतन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद ढ़ोल-नगाड़े, शंख, झालर की ध्वनि के साथ संत शालूनाथजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में आयोजित जागरण में श्रीडूंगरगढ़, नापासर, बीकानेर आदि स्थानों से आए संतों ने भजन प्रस्तुत किए। शुक्रवार सुबह मंदिर में कन्या भोज का आयोजन हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शालूनाथजी की बगीची में कन्या भोज का आयोजन किया गया।

आड़सर धाम में उमड़ रहें श्रद्धालु, हो रहें है विशेष धार्मिक अनुष्ठान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतिवर्ष की भांति शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रसिद्ध धाम आड़सर में माताजी के पूजन के विशेष धार्मिक अनुष्ठान जारी है। श्रीभगवती मंदिर विकास सेवा समिति के तत्वाधान में नो दिन मंदिर परिसर में अखंड ज्योत, वेदपाठी पंडितों के द्वारा दुर्गा सप्तशति के पाठ हो रहें है। भरपालसर के हंसजी महाराज द्वारा मंदिर प्रांगण में ही सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथा का माहात्म्य सुनाया जा रहा है। आड़सर सहित आस पास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर अपनी मन्नतें मांग रहें है। समिति कोषाध्यक्ष शिवरतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यहां 9 अक्टूबर को भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें बाड़मेर के प्रसिद्ध कलाकार छोटूसिंह रावणा प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 11 अक्टूबर को भी जागरण होगा जिसमें दुर्गाराम भक्त भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर माता के दर्शन करने उमड़ रहें श्रद्धालु।

सालासर बालाजी के दर्शन हेतु रवाना हुआ संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव देराजसर से शुक्रवार शाम बाबा के जयकारों के साथ सालासर बालाजी महाराज के दर्शन के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व गांव के हनुमान जी मंदिर में बाबा की विशेष ज्योत आरती कर हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ किए गए। संघ के पैदल यात्री विकास स्वामी ने बताया कि संघ के यात्री मंगलवार सुबह बालाजी महाराज के दरबार में धोक लगाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देराजसर से रवाना हुआ पदयात्री संघ।

सिंधी समाज ने मनाया असूचंड महोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज ने शुक्रवार सुबह असूचंड पर्व मनाया। रवि रिझवानी ने बताया कि झूलेलालजी के अंर्तध्यान होने के स्थान सिंध स्थित उडेरो लाल जगह पर भक्तों ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की। अन्नंत चतुर्दशी के बाद आने वाले शुक्ल पक्ष की द्वितीया को उसी स्थान पर समाज ने असूचंड पर्व मनाया। इसे पूरा सिंधी समाज एकता दिवस के रूप में आज भी मनाता है। शुक्रवार सुबह पंडित मनोज उपाध्याय ने झूलेलाल का पूजन संपन्न करवाया। सिंधी पंचायत मंत्री अशोक वासवानी ने बताया कि सुबह कन्या भोज कराया गया व शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच सांस्कृतकि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 6 बजे बाद झूलेलाल आरती संपन्न हुई। व्यवस्थापक अशोक गुरनाणी व कोषाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद खटनानी ने बताया कि शाम को कॉलोनी में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी कॉलोनी में निकाली शोभा यात्रा।

16 अक्टूबर को पवनपुत्र सेवा समिति देगा पदयात्रियों के लिए सेवाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शरद पूर्णिमा पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पैदल यात्री 16 अक्टूबर को पूनरासर धाम दर्शन करने रवाना होंगे। पवनपुत्र सेवा समिति के युवाओं द्वारा गुसाईंसर से मणकरासर रोड पर स्थित थेह से कुछ आगे सेवा शिविर लगाया जाएगा। 16 अक्टूबर को शिविर में भोजन, चाय, कॉफी, ठंडा पानी व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। सेवा शिविर के लिए दल के सदस्यों ने पूर्व तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

वार्ड 2 व 3 से अवैध स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के कालूबास स्थित वार्ड 2 व 3 के नागरिक शुक्रवार को नगरपालिका पहुंचे और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को ज्ञापन देते हुए अवैध स्पीड ब्रेकर हटवाने की मांग की। नागरिकों ने बताया कि हाई स्कूल के पीछे से अंबेडकर मोहल्ले की ओर बनाई गई सड़क पर कुछ लोगों ने अवैध स्पीड ब्रेकर का नियम विरूद्ध निर्माण कर लिया गया है। इनकी ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण गुजरने वाले वाहनों की अनेक सवारियों को रीढ़ की हड्डी में झटके के कारण दर्ज से पीड़ित हो गए है। नागरिकों ने मरीजों के नाम भी शर्मा को गिनवाते हुए बताया कि ये मार्ग गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो गया है। वार्डवासियों ने विधायक व ईओ नगरपालिका को भी ज्ञापन दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष को किया दर्द बयां, गिनवाए मरीजों के नाम भी, की अवैध स्पीड ब्रेकर हटवाने की मांग।