July 17, 2025
00000000000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2024। हाइवे पर एक और हादसे की सूचना गांव कितासर से परसनेऊ के बीच से आई है। यहां एक मोटरसाइकिल सड़क पार कर रही गाय से टकरा गई। बाइक पर दो जने सवार थे जिनमें एक गंभीर घायल हुआ है व एक चोटिल हुआ है। दोनों को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेस के सेवादार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंच गए है। दो सवारों में एक धीरदेसर चोटियान का है व दूसरा दस्सुसर निवासी बताया जा रहा है।