July 15, 2025
WhatsApp Image 2024-10-04 at 22.12.50

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्तूबर 2024। “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” का शानदार आयोजन आगामी 7 और 8 अक्टूबर को श्रीकरणी हेरिटेज के प्रांगण में होने वाला है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन के लिए श्रीडूंगरगढ़वासियों में जोरदार जोश व उत्साह देखा जा रहा है। डांडिया के लिए कस्बे के रूपेश गारमेंट द्वारा विशेष गुजरात से पारंपरिक डांडिया ड्रेस उपलब्ध करवाई जा रही है। रवि सिंधी ने बताया कि भेंरू जी मंदिर के पीछे गौरव पथ रोड़ पर विशेष स्टॉक रखा गया है। गौरव पथ पर भोलेनाथ मार्ट के नीचे अंडरग्राउंड में रखे गए गुजराती ड्रेसों का भंडार देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में कस्बे की महिलाएं व युवतियां ही नहीं युवा व बच्चे भी पहुंच रहे है। यहां पर महिलाएं व पुरुषों की ड्रेस विभिन्न रेंज में उपलब्ध है।

सीमित पास, आज ही सुरक्षित करे परिवार के साथ प्रवेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम पूर्णतया पारिवारिक ही होगा। पुरुषों को परिवार की महिला सदस्य के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं डांडिया ग्राउंड में जाने के लिए महिला व पुरूष दोनों को ही पारंपरिक परिधानों की अतिवार्यता भी होगी। इस बार पास भी सीमित ही रखे गए है और पास समाप्त होने की कगार पर पहुंच गए है। पास के लिए टीएम प्लाजा स्थित श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय में शनिवार सुबह 10 बजे संपर्क कर लिए जा सकते है। वहीं पास के लिए संस्कार इनोवेटिव स्कूल में, दुर्गा पान भंडार-मुख्य बाजार में, लेंग्वेज ट्री इंग्लिश एकेडमी, रूपेश गारमेंट्स-भैरूंजी मंदिर के पीछे, सिंधी कटले में भगवानदास नोतनदास कपड़े की दुकान में रवि रिझवानी, बिग्गाबास में बड़ौदा बैंक के पास गायत्री एल्यूमिनियम अनुराग डागा, करणी लॉ चैबंर के एडवोकेट रणवीरसिंह खिंची तथा ए टू जेड कृष्णा मोबाइल पर कृष्णा राजपुरोहित से संपर्क करके लिए जा सकते है।

“द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” में ये है सहयोगी। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शहर के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं पारिवारिक आयोजन में क्षेत्र के प्रथम पंक्ति के विशेष लोग सहयोगी बने है। इस आयोजन को भव्य बनाने में इनका अतुलनीय सहयोग मिल पाया है। आयोजन में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, कांग्रेस जिला महासचिव एवं सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाननाथ कलवाणियां, भाजपा नेता बृजलाल तावणियां, युवा उद्यमी अनिल जोशी, युवा उद्यमी हरिओम तावणियां सहयोगी के रूप में साथ दे रहें है।