October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितम्बर 2024। इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की 5 खास खबरें एक साथ।

मोदी के जन्मदिन पर सौंपी आवास योजना के घरों की चाबी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन कर तैयार हो चुके आवासों की लाभार्थियों को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर समारोहपूर्वक चाबियां सौंपी गई। पंचायत समिति के वीसी सभागार में क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में बने इन आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखण्डअधिकारी उमा मित्तल, विकास अधिकारी मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी किशन नाथ सिद्ध, आवास प्रभारी गिरधारी दास स्वामी, हेमनाथ जाखड एवं कई सरपंचों की मौजूदगी में ये चाबियां प्रदान की गई एवं लाभार्थी को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, श्रीफल मिठाई, पूर्णता प्रमाण पत्र देकर व शॉल ओढाकर सम्मान भी किया गया। इस मौके पर सारस्वत ने मोदी सरकार को गरीब कल्याण एवं किसान हितैषी सरकार बताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक ने सौंपी आवासों की चाबी।

गांवों में बांटे स्वीकृति पत्र, परिवारों ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं ग्राम पंचायत बापेऊ मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य अनुसार 18 परिवारों की स्वीकृति जारी कर लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया की आज ग्राम पंचायत मे सरपंच चेतनराम ज्याणी, वार्ड पंच रामनिवास बावरी, ईश्वर राम मेघवाल, विमला देवी, रेशमी देवी, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम ज्याणी, पूर्णाराम गोदारा, डूंगरराम, रतिराम, लेखराम ज्याणी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे एवं आभार जताया। वहीं दूसरी और ग्राम पंचायत सुरजनसर के सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 52 आवासों को पूर्ण कर मंगलवार को चाबी सौंपी गई एवं 25 नए आवासों के लिए स्वीकृति पत्र दिए गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बापेऊ में स्वीकृति पत्र देते ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच।

ओमप्रकाश ने दिया ईमानदारी का परिचय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मोमासर बास निवासी युवक ओमप्रकाश सिद्ध पुत्र विरेन्द्र सिद्ध को घूमचक्कर रोड़ से मोमासर बास जाने वाली मुख्य सड़क पर करणी चौके पास मंगलवार को एक पर्स मिला। पर्स में करीब छह हजार रुपए, इंटरनेशनल ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। पर्स मिलने पर ओमप्रकाश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स के मालिक को उसके आधार कार्ड के सहारे तलाशा एवं पर्स के मालिक इमरान खान कायमखानी को ढूंढ कर उसे उसका पर्स सौंपा। इस दौरान मोहल्लेवासी रामप्रताप सारस्वत, सत्यनारायण पारीक, जोराराम कस्वां आदि ने युवक की ईमानदारी की सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवक ओमप्रकाश सिद्ध ने दिया ईमानदारी का परिचय, लौटाया पैसों से भरा पर्स।

गांव मोमासर में जूलूस एवं शोभायात्रा के साथ निकाली ज्योत फेरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अंन्नत चर्तुदर्शी के मौके पर गांव मोमासर में जूलूस एवं शोभायात्रा के साथ ज्योत फेरी निकाली गई। गांव के शिवालय बास में स्थित माताजी मंदिर से आडसर रोड़ पर स्थित भैंरूजी मंदिर तक यह फेरी निकाली गई। इस दौरान बैंड बाजो एवं डीजे पर बड़ी संख्या में फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। ग्रामीणों ने इस आयोजन का स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में युवाओं ने मनाया उत्सव, जम कर किया नृत्य।

सुरजनसर में किया गणेश प्रतिमा विसर्जन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत गणेश चतुर्थी पर क्षेत्र के गांव सुरनजसर की आम गुवाड में सामूहिक रूप से गणपति स्थापना की गई थी। मंगलवार को अंन्नत चतुर्दर्शी के मौके पर पूजन सम्पूर्ण होने के बाद विधी विधान के साथ गांव के बाहर स्थित तीर्थनाथ तालाब में गणपति विर्सजन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में महिलांए, पुरूष, बच्चों ने भागीदारी निभाई एवं अगले साल फिर आने की मन्नत गणेशजी से मांगी। सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने सभी ग्रामीणों को उतसव बिना किसी विघ्न के पूर्ण होने पर बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में गणेश प्रतिमा विर्सजन पर उमड़ा गांव।
error: Content is protected !!