श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2024। प्रसिद्ध तोलियासर धाम के भैरव मंदिर में बाबा के दर्शन हेतु अपार जनसमूह उमड़ा। अलसुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। पंक्तिबद्ध होकर हजारों दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगी। दिन भर से देर रात तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहें। मंदिर को फुलों व गुब्बारों से सजाया गया। दिवंगत वहीं श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर भक्तों के जयकारे गूंजते रहें। मार्ग में जगह जगह सेवा संगठनों व निजी तौर पर लोगों ने पदयात्रियों की सेवा में अनेक विभिन्न आयोजन किए। दिवंगत भीखमचंद सेठिया परिवार द्वारा परंपरागत रूप से छप्पन भोग सहित साढ़े पांच क्विंटल का विशाल लड्डू का बाबा को भोग लगाया गया। परिवार द्वारा बाबा को नई पोशाक पहना कर विशेष श्रृंगार किया गया व अंजीर की माला पहनाई गई। वहीं गांव बिग्गा में भी विश्व रक्षक भैरव बाबा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, बाबा का दिव्य श्रृंगार कर मंदिर की भव्य सजावट की गई। यहां 27वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा को 101 किलो के रोटे का भोग लगाया गया व महाआरती का आयोजन हुआ। रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं कस्बे के आड़सर बास स्थित भैरव मंदिर में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया व मन्नतें मांगी। श्रीतोलियासर भैरूं भक्त मंडल, गुवाहाटी द्वारा चार दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ रविवार सुबह किया गया और इस मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने भैरव चालीसा व आरती पुस्तिका का विमोचन किया। मंडल के इंद्रचंद राजपुरोहित, भंवरलाल सारस्वत, नरेश जैन, महेंद्र जैन, राजकुमार सारस्वत, उम्मेद सेठिया, ताराचंद सारस्वत गुंसाईसर आदि ने भैरव दरबार में अपनी सेवाएं दी। रविवार शाम मंडल द्वारा बाबा का अभिषेक, जागरण व काशी के पंडितों द्वारा मंगल आरती का आयोजन भी किया गया।