दुकान से घर लौट रहें व्यापारी का रास्ता रोककर की मारपीट, पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। रास्ता रोककर मारपीट करने व नगदी छीन लेने, जीप को क्षतिग्रस्त करने व सामान सहित जीप ले भागने के मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोटूराम पुत्र भंवराराम जाट द्वारा दर्ज करवाएं मामले में रामलाल पुत्र पुरखाराम जाट, रूपाराम पुत्र कानाराम नायक, रामचंद्र पुत्र फूसाराम मेघवाल निवासी कुनपालसर, शंकरसिंह पुत्र भगवंतसिंह निवासी केऊ को एसआई बलबीर सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये था मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छोटूराम पुत्र भंवराराम जाट निवासी कुनपालसर ने 6 जनवरी को मामला दर्ज करवाते हुए शंकरसिंह, नानूराम, जगदीश रामलाल, रामचंद्र, रूपाराम, पर सोनियासर मिठिया से सामान लेकर लौटते समय रास्ते में मार्ग रोककर मारपीट करने व नगदी, गाड़ी, सामान छीन लेने का आरोप लगाया था। पार्थी ने पुलिस को बताया था कि आरोपी उससे रंजीश रखते है और बार बार ऐसी घटना कर चुके है।