श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2024। फ्राइडे मॉर्निंग का फ्रेश न्यूज कॉलम में पढें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से खास खबरें:-
श्रीडूंगरगढ़ में जैन मुनि का मंगल प्रवेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार सुबह जैन संत जम्बू मुनि व धवल मुनि का श्रीडूंगरगढ़ में मंगल प्रवेश हुआ। वे चाड़वास से रवाना होकर चातुर्मास के लिए लूणकरणसर ओर विहार कर रहें है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर जेपीएल टीम में मुनियों को 5 किलोमीटर तक सेवाएं दी व अभिनंदन किया। टीम सदस्यों ने संतों के समक्ष स्वागत गीतिका प्रस्तुत की। दोनों संत युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य है। दोनों सन्त पुगलिया फार्म हाउस से मालू भवन होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचे।
पूनरासर के घर घर में हुआ उत्साह के साथ पौधरोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में पौधरोपण अभियान के अंतर्गत सघन पौधरोपण उत्साह के साथ संपन्न हुआ है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय परिसर, ग्राम पंचायत भवन, अस्पताल भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर, गांव के हर घर में एक-एक पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अशोक कौशिक, प्रधानाचार्य अनिता दचोनिया, बीजेपी के देहात महामंत्री जगदीश पारीक, मुंनिनाथ ,रूपाराम नाई, पोकर मेघवाल, नत्था नाथ, रामेश्वर टांडी, ओंकार नाथ, भगीरथ पारीक, हरिभक्त हुड्डा, हरिदास , मुरलीनाथ, त्रिलोका राम, खिराजनाथ, हरीराम सुथार, मोहन नाथ सिद्ध सहित गांव के मौजिज नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।