July 14, 2025
0000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2024। मोमासर बास के वार्ड 4 में गुरूवार दोपहर एक विवाहिता अपने घर में खाना बनाते हुए सिलेंडर के पाइप में लगी आग की चपेट में आ गयी। भागीरथ वाल्मीकि की 30 वर्षीय पत्नी चंदा के कपड़े आग से चिपक गए। महिला को परिजन तुरंत तुलसी सेवा केन्द्र लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मोहल्ले में माहौल गमगीन हो गया है। मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बता देवें गुरूवार को ही टाइम्स को मोहल्ले से सूचना मिली परन्तु परिवार के जानकारों के आग्रह पर ही खबर का प्रकाशन अंतिम संस्कार के दौरान किया गया है।