... रात 12 बजे गांव ठुकरियासर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पढ़ें क्यों.? – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। गांव ठुकरियासर के जीएसएस पर बिजली ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व जल गया जिससे गांव में बिजली व पेयजल आपूर्ति संकट के साथ भीषण गर्मी में खेतों में खड़ी फसलों के जलने का संकट खड़ा हो गया। गांव के सरपंच अमराराम गांधी ने ग्रामीणों सहित प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा से संपर्क कर शीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। गोदारा ने शुक्रवार को विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व तुरंत व्यवस्था करने की बात कही। अधिकारियों ने शाम 5 बजे तक ट्रांसफार्मर लगवा कर व्यवस्था सुचारू करने की बात कही परंतु रात 7 बजे तक व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने गोदारा को पुनः आग्रह किया। गोदारा स्वयं विभाग कार्यालय पहुंचे व ट्रांसफार्मर के लिए अधिकारियों से संपर्क करते रहें। रात 12 बजे गोदारा स्वयं ट्रांसफॉर्मर लेकर ठुकरियासर पहुंचे व उसे लगवाया। ग्रामीणों ने सरपंच सहित प्रधान का व प्रधान प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ट्रांसफार्मर लेकर रात 12 बजे गांव ठुकरियासर पहुंचे व ट्रांसफार्मर लगवाया।