श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। आज क्षेत्र में 12 स्थानों पर 2500 नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया जाएगा। बता देवें बड़ी संख्या में नागरिक दूसरे डोज का भी इतंजार कर रहें है। आज कोविशिल्ड के डोज 18 प्लस व 45 प्लस सभी को पहला व दूसरा ऑन स्पॉट बुकिंग से टीका लगाया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने नागरिकों से जागरूकता के साथ टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण कोरोना से सुरक्षा का एकमात्र उपाय है। आज नागरिक क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी, श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, आडसर, उदरासर, लिखमादेसर, अभयसिंहपुरा, कुनपालसर, कल्याणसर नया, टेऊ, लखासर, जोधासर, लोढेरा में पहला व दूसरा डोज लगवाने पहुंचे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]