April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। कोरोना के लॉकडाउन में कई गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से 2 व्यक्ति के लिए भोजन बनाने व देने की अपील की है। कस्बे में नागरिक विकास परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों सहित कई लोग अतिरिक्त भोजन बना कर परिषद के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचा रहें है। परिषद के पांच हजार मास्क देने का क्रम भी लगातार चल रहा है इसके लिए की परिवार घरों में कपड़े के मास्क बनाने में जुटें है।

आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कार्यकर्ता भी गली गली घूम कर बेसहारा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था कर रहें है।ग्राम पंचायत उदरासर के सरपंच किशन गोदारा ने गांव के 25 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया। गोदारा ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए बाहर से आए प्रवासी ग्रामीणों को आइसोलेट पर रहने के लिए भी प्रेरित किया। गांव दुलदास स्वामी ने सरपंच का आभार व्यक्त किया।

गांव जेतासर में गांव सरपंच सरिता देवी की प्रेरणा से गांव के व श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों ने मिल कर गांव में 5 जरूरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिक विकास परिषद के कार्यकर्ता भोजन बनाने से लेकर पैक करने व गरीबों तक पहुंचाने का सेवा कार्य करने में जुटे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में सरपंच किशन गोदारा ने 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!