श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। हमारे पड़ोस में स्तिथ सुजानगढ़ के सालासर में 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस खबर से आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप सा मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला भीलवाड़ा अपने पुत्र के पास रह के आई थी। महिला के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहें है। श्रीडूंगरगढ़ से सालासर की नजदीकी के कारण क्षेत्र वासियों को सचेत होने की आवश्यकता है।
भारत में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन जैसा गंभीर निर्णय लिया । परन्तु हमारे क्षेत्र में लगातार बरती जा रही लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। अभी भी लगातार बाहर के राज्यों से नागरिक लौट के आ रहें है जरूरत है सावधानी बरतने की। कुछ लोग लॉकडाउन को मजाक में ले रहे है और पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेल रहें है। यह पूरे परिवार के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना साबित हो सकता है।
प्रशासन भी सख्ती करने पर मजबूर हो रहा है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने भी क्षेत्र के नागरिकों को संयम और अनुशासन से सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।