श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2020। गुरुवार को देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में शेरुणा थाने का एक जवान संक्रिमत आया तथा ये जवान कस्बे के मोमासर बास के वार्ड 8 में किराए का मकान लेकर रहता था। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने वार्ड 8 में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए है। वार्ड 8 में एन एच 11 बजरंग पुत्र हरिराम सुथार के नोहरे से उत्तर की तरफ देबूलाल ब्राह्मण के मकान तक, यहां से पश्चिम की तरफ सीताराम पुत्र रेवंतराम प्रजापत के मकान तक, यहां से दक्षिण की तरफ एन एच 11 तक न्यू जांगिड़ वर्कशॉप तक, यहां से पूर्व में एन एच 11 को छोड़ते हुए बजरंग पुत्र हरिराम सुथार के नोहरे तक कर्फ्यूग्रस्त इलाका तय कर यहां अति आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी गतिविधियों को बन्द कर दिया गया है। न्योल ने कहा कि इस इलाके के लोग अपने घरों में रहें व कहीं आवागमन नहीं करें। बता देवें कस्बे के वार्ड 3, 5, 8, 12, 13, 15, 23, 25, 26 ओर 27 नम्बर वार्ड की गलियां कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आ गई है। इन 10 वार्डों में लोगों को सुरक्षा के लिए घर मे रहने को प्रशासन ने पाबंद किया है।