मजदूरी कर घर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने पिया जहर। श्रीडूंगरगढ़ में हुई वारदात




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ के गांव गुसांईसर बड़ा में मजदूरी कर घर लौट रही नाबालिक  के साथ दुष्कर्म व उसके जहर पीने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। युवती ने स्प्रै पी कर जान देने के प्रयास से मामला उजागर हुआ। युवती का मेडिकल मुआयना बीकानेर के पीबीएम में करवाया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि 8-9 दिन पहले सहेली के साथ मजदुरी से घर जाते समय गुसांईसर बड़ा के राकेश व रघुवीर बाईक पर आए और घर छोड़ने की बात कही जिस पर दोनों सहेलियों ने मना कर दिया। तब युवकों ने जबरदस्ती उसे उठाकर राकेश के बाड़े में ले गए व राकेश ने उससे दुष्कर्म किया। युवती किसी से कह नहीं पाई दुसरे दिन स्प्रै पी कर जान देने का प्रयास किया। घर वालों ने उसे बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया जहाँ पुलिस ने मेडिकल करवाया व पोक्सो में मामला दर्ज किया। धारा 363,366, 376 में लगाते हुए सीओ धर्माराम गिला मामले की जाँच कर रहे है।