April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 जनवरी 2020। पंचायत चुनावों के नतीजों का विश्लेषण करते हुए टाइम्स की टीम ने कुछ रोचक तथ्य निकाले है जो निश्चित तौर पर आप सभी जानना चाहेंगे। देखिए हमारी विशेष पेशकश पंचायत चुनाव का पोस्टमार्टम भाग एक-
आज देखते है पंचायत चुनाव मे वे पंचायतें जहां कांटे की टक्कर रही और प्रत्याशियों में जीत का अंतर बहुत ही कम रहा। यहां खतरा इतना था कि अगर कुछ वोट इधर से उधर खिसक जाते तो प्रत्याशी की जीत खतरे में आ सकती थी। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें जहां जीत एक हजार मतों से अधिक वोटों से हुई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोलियासर में सरपंच चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिली। यहां रेखा देवी पत्नी गिरधारी देवी ने कमला देवी पत्नी भागीरथ सुथार को मात्र दो वोटों से हराया। इस कांटे की टक्कर में रेखादेवी को 575 कमला देवी को 573 वोट प्राप्त हुए। पूरे क्षेत्र में 53 ग्राम पंचायतों में जीत का सबसे छोटा अंतर यहीं रहा है। तथा सत्तासर में चुने गए सरपंच सुनील कुमार ने भी मात्र 12 वोटों से जीत हासिल कर सरपंचाई पर हक जमाया है। यहां सुनील कुमार को 720 वोट मिले व केशुराम को 708 मत हासिल हुए। यहां भी टक्कर कांटे की टक्कर रही। ऐसे ही ग्राम पंचायत कुन्तासर के ओंकारराम 22 वोटों से जीते उन्हें कुल 878 वोट मिले व मुनिराम को 856 वोट प्राप्त किए। इंदपालसर सांखलान में भंवरलाल जाखड़ भी मात्र 23 वोटों से सरपंच बने है। उन्हें 1140 वोट मिले व उन्हें कांटे की टक्कर देते हुए बाबूलाल शर्मा ने 1117 वोट हासिल किए।
सबसे बड़ी जीत गांव मोमासर में सरपंच सरिता देवी की रही। रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई मोमासर सरपंच सरिता देवी ने निकटतम नानू देवी को 2463 वोटों से हराया। उन्हें कुल 4736 वोट प्राप्त हुए व नानू को 2273 वोट मिले और सरिता देवी एक बड़े फासले से चुनाव जीती। ये क्षेत्र की सबसे बड़ी जीत में शामिल रही। ग्राम पंचायत बीझांसर में मुखराम ने 1414 वोटों से बड़ी जीत हासिल की। मुखराम ने कुल मत 2148 मत हासिल किए और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुरखाराम को 734 वोट मिले। सांवतसर के महीराम भी 1220 वोटों से बड़ी जीत हासिल कर सरपंच बने है। उन्हें कुल 1850 मत मिले और निकटतम दूसरे प्रत्याशी रामलाल को 630 वोट मिल सके। शेरूणा सरपंच चुनाव जीती मंजू कंवर ने 1216 मतों से विजयी हासिल की। मंजू कंवर को 2447 वोट मिले वहीं सोना देवी को 1261 मत प्राप्त हो सकें। रिड़ी की गुड्डी देवी की जीत भी हजार मतों से ज्यादा की जीत रही। गुड्डी देवी ने 1057 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल वोट 2687 मत हासिल किए व निकटतम कमला देवी ने को 1630 मत हासिल हो सके।
तो ये थी हमारे पंचायत क्षेत्र की बड़ी जीत व सबसे कम अंतर की जीत के रोचक तथ्य। ऐसे ही पंचायत चुनाव के रोचक तथ्यों के लिए जुड़े रहे श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!