May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2023। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 10 से अधिक गांवो में पहुंची और राहुल गांधी का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया। कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू शुक्रवार को गांव जेतासर, ठुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, लाखनसर, सुरजनसर, आड़सर, सत्तासर व शनिवार को गांव जैसलसर, अभयसिंहपुरा, सातलेरा पहुंचे। इन गांवो में भादू ने कहा कि भाजपा गरीब और किसान को वोट बैंक मानकर उपयोग करती है और अडानी व अंबानी जैसे व्यापारियों के हित में कार्य करते हुए गरीब का शोषण करती है। भादू ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सुशासन की मिसाल देश भर में कायम की है। इस दौरान भादू ने अनेक दुकानों व घरों के बाहर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के स्टिकर व पोस्टर लगाए। भादू के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नारायण नाथ, चुन्नीलाल जाखड़, देवीलाल जाखड, किशनाराम महिया, श्रवणराम चाहर, दुलाराम चाहर, कुनणाराम शर्मा, तिलोकाराम जाखड़, देवीलाल शर्मा, शंकरलाल नाई, कानाराम चाहर, लिछमणाराम जाखड़, सहीराम जाखड़, देदाराम जाखड़, बालदास स्वामी, मांगीलाल मास्टर, भगताराम जाखड़, कोडाराम जाखड़, हुकमाराम जाखड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। शुक्रवार को सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश, आडसर सरपंच प्रतिनिधि शिवप्रकाश जोशी, मोडाराम तर्ड, रूघाराम थ्योरी, शंकरलाल भांमू, मामराज नैण, आसूराम खिलेरी, जगदीश शर्मा, मांगीलाल स्वामी, मोतीराम गोदारा, सहीराम भादू, प्रेमाराम भादू, दानाराम कड़वासरा, सुखाराम कड़वासरा, पूर्व सरपंच रतनसिंह, पूर्व जिला सचिव तोलाराम भूकर, परमेश्वर भूकर, सत्तुराम डूडी, धर्माराम डूडी, भंवरलाल शर्मा, राजूराम सहू, तुलछाराम, जेठूसिंह राजपूत सहित अनेक ग्रामीण साथ रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लेकर भादू पहुंचे गांवो में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सत्तासर गांव में पहुंचे भादू ने ग्रामीणों को पत्रक वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!