April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2021। राममंदिर निर्माण में हमारा निश्चित सहयोग हो हमें ईंट लगाने का सौभाग्य हमें मिला है और इसमें अंशदान अवश्य देना है। रामभक्त आपके घर तक आएंगे और समर्पण निधि में आप सभी अपना योगदान जरूर देवें। ये विचार व्यक्त किए आज नोखा जिला प्रचारक कमलसिंह जी गांव उदरासर में व्यक्त किए और ग्रामीणों से राममंदिर निर्माण से जुड़ने का आव्हान किया। इस दौरान कमलसिंह के साथ सुनील पुरी, बजरंग गोदारा, दूलदास स्वामी, कमलेश स्वामी रहें। समिति के इन सदस्यों ने गांव उदरासर, लाधड़िया, जालबसर, बिरमसर में समितियों का गठन किया व पोस्टर का विमोचन किया। गांव उदरासर में प्रमुख सुरजाराम मोट, सहप्रमुख सुगनाराम खण्डेलवाल, कोषप्रमुख मोहनदास को चुना गया है। गांव लाधड़िया प्रमुख मोटाराम गोदारा, सहप्रमुख श्रवण नाई, कोषप्रमुख कानसिंह को जिम्मेदारी दी गई है। गांव जालबसर में प्रमुख बेगाराम लूखा, सहप्रमुख कानसिंह, कोषप्रमुख श्रवणराम शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांव बिरमसर में प्रमुख रामचंद्र डोटासरा, सहप्रमुख मालाराम जोशी, कोषप्रमुख रामकुमार को समर्पण निधि अभियान में गांव के प्रति व्यक्ति को जोड़ने की जिम्मेदारी सौँपी गई है। नोखा जिला सहकार्यवाहक प्रचारक सवाईसिंह ने गांव बाडेला में कहा कि अब रामभक्तों को पूरे भारत को राममय करना है और प्रति व्यक्ति को अयोध्या में हो रहे राममंदिर से जोड़ना है। सिंह के साथ टीम में भाजपा के तोलाराम जाखड़, लेखराम भी रहें और गांवो में समितियों का गठन किया व पोस्टर का विमोचन किया। गांव रिड़ी में प्रमुख बजरंगलाल शर्मा, सहप्रमुख लिछुनाथ सिद्ध, कोषप्रमुख बलराम जाखड़ सहित सदस्य चुने गए। गांव धर्मास में प्रमुख रणजीत सिंह, सहप्रमुख जिनकदास, कोषप्रमुख मेघाराम जाखड़ सहित सदस्यों को चुना गया। गांव भोजास में समिति पालक भैराराम डूडी के साथ कैलाश पारीक, गौरीशंकर तावणियां, नवरत्न राजपुरोहित की टीम पहुंची व समिति का गठन कर पोस्टर विमोचन किया। गांव भोजास में प्रमुख गोपाल सिंह, सहप्रमुख मालसिंह, कोषप्रमुख मदनसिंह सहित सदस्यों को चुना गया। गांव लखासर में प्रमुख बजरंग सिंह, सहप्रमुख सीताराम, कोषप्रमुख मोहनराम व छोटुराम सहित सदस्यों को चुना गया। गांव समदंसर में प्रमुख भंवर सारस्वत, सहप्रमुख मालाराम सारस्वत व भंवरलाल सारस्वा कोषप्रमुख जैसाराम को बनाया गया है। गांव ऊपनी में प्रमुख उम्मेदाराम सहप्रमुख भंवरलाल, कोषप्रमुख महेन्द्र कुमार सहित सदस्य चुने गए। आज समिति के पदाधिकारियों ने तीन टीमें बना कर विभिन्न गांवो में संपर्क किया व राममंदिर से जुड़ने का गांव गांव संकल्प ग्रामीणों से करवाया।

उदरासर
बिरमसर
जालबसर
लाधड़िया
नोसरिया
बाडेला
भोजास
मिंगसरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!