बींझासर, लोढ़ेरा व राजपुरा की सैंकड़ो बालिकाओं ने किशोरी मेले में भाग लिया, दिखाई कारीगिरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव बींझासर के राउमावि में शनिवार को ‘किशोरी मेले’ का आयोजन किया गया। मेले में बींझासर सहित लोढ़ेरा, राजपुरा के विद्यालयों की कक्षा 6 से 12 की सैकड़ो बालिकाओं ने भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने व बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मेहंदी वर्कशॉप, कबाड़ से जुगाड़ बनाना, रंगोली, माटी कला, मांडणे आदि कलाओं की वर्कशॉप हुई। बालिकाओं ने विभिन्न मॉडल तैयार किए। आयोजन प्रभारी कल्पना के निर्देशन में रामप्रताप स्वामी, अंतिम कुमार, देवेन्द्र सिंह, जगनाराम, बनवारीलाल, प्रदीप गोदारा, मांगीलाल मीणा, नरेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश दर्जी आदि ने आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के अंत में संस्था प्रधान छैलूदान चारण ने बालिका शिक्षा के महत्व को किशोरी मेले से जोड़ते हुए बालिकाओं को निरंतर अध्ययन की प्रेरणा दी।
खो खो विजेता बेटियों का विधायक ने किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर की बालिकाओं ने शुक्रवार को जिला स्तरीय खो खो विजय हासिल की और आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने बालिकाओं का हौसला बढ़ाने स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे। महिया ने साफा पहनाते हुए बालिकाओं का सम्मान किया। महिया ने जिला स्तर पर बेस्ट रनर पूजा देवड़ा व बेस्ट चेंजर तीजा मेघवाल को शाबासी दी। व्याख्याता इन्द्राज खिलेरी ने बताया कि विजय टीम का लखासर में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से डीजे के साथ गुलाल उड़ाते हुए स्वागत, सम्मान किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, विधायक पीएसओ रेवन्तराम खिलेरी, भंवरलाल खिलेरी, पाबूदानसिंह भाटी, मदनसिंह भाटी, भंवराराम खिलेरी, जगदीश खिलेरी, दानाराम गेट, श्रीभगवान नाई, रामगोपाल शर्मा, धन्नेसिंह तंवर, उत्तमाराम नायक, रामलाल खिलेरी, तेजपाल गोयल, कैलाशपुरी, भागीरथ गेट, लालचन्द प्रजापत, मोहन खिलेरी, खिलाड़ियों के परिजनों सहित अनेक युवा मौजूद रहें।
14 वर्षीय बालक वर्ग कबड्डी में रीड़ी रही विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में राउमावि रीड़ी की बालिकाओं वे विजय हासिल की। किसनासर दक्षिण पांचू में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल में रीड़ी ने रोमांचक मैच में रामसर की स्कूल को हराकर खिताब जीत लिया। टीम प्रभारी श्रवण कुमार सहु ने बताया कि बालक वर्ग में 58 टीमों ने भाग लिया और फाइनल में रीड़ी की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की कप्तान चैना जाखड़ एंव बालक वर्ग के कप्तान हरिकिशन जाखड़ का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
इंदा ने किया कार्यभार ग्रहण, सरपंचों ने किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायती राज विभाग द्वारा चुनावों से ठीक पहले किए गए विकास अधिकारियों के स्थानांतरणों के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में विकास अधिकारी पद पर लगाए गए भोमसिंह इंदा ने शनिवार को कार्यभार ज्वाईन किया। इस मौके पर सरपंच सुनील कुमार मलिक, नदंकिशोर बिहानी, सुनील कुमार दुगलिया, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनियां, माकपा नेता राजेश भादू, संतोष कुमार नैण आदि ने इंदा का स्वागत किया। इस मौके पर इंदा ने पंचायत समिति के सभी कार्यों को सुचारू करवाने को प्राथमिकता बताया।
भाजपा नेताओं ने चार गांवो में पहुंचकर जयपुर चलने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 25 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले भाजपा सम्मेलन में चलने की अपील करते हुए भाजपा नेता किसनाराम गोदारा व रामगोपाल सुथार पूर्व पार्षद शिवप्रसाद तावणियां, युवा नेता मांगीलाल गोदारा के साथ गांव रीड़ी, ऊपनी व नोसरिया मिंगसरिया पहुंचे। दल ने राज्य सरकार को निकम्मा व भ्रष्ट बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस मुक्त राजस्थान करने का आह्वान किया। नेताओं ने बूथ कार्यकर्ताओं को जयपुर पहुंचने की अपील की।