श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। सीबीएसई ने 12 के रिजल्ट के लिए 30:30:40 का फार्मूला बनाया है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसमें 10वीं के 30% , 11वीं के 30% तथा 12वीं के यूनिट टेस्ट, टर्म एग्जाम, व प्रेक्टिकल के नम्बरों का 40% मूल्यांकन होगा। बोर्ड ने हर काम के लिए तिथि तय कर दी है और 30 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान में भी राजस्थान बोर्ड ने कमेटी बना दी है। 12 सदस्यीय ये कमेटी अगले 7 दिन में बताएगी 10वीं व 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय कर पेश करेगी। दोनों कक्षाओं में करीब 21 लाख से अधिक विद्यार्थी है।