श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। जरूरी कार्य से कोई यात्रा करनी हो या रेल, हवाई, किसी राज्य की यात्रा पर जाना हो और कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य हो तो अब क्षेत्र में आम आदमी को लंबी कतारों में लग कर दो-तीन दिन का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि अब नागरिक कस्बे के धन्वन्तरी हॉस्पिटल में सरकारी रेट 200 रुपये में कोरोना जांच (आईटीपीसीआर रिपोर्ट) करवा सकेंगे। प्रबंधक देवेंद्र पालीवाल ने बताया कि एंटीजन टेस्ट के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है तथा स्टॉफ को प्रशिक्षण देकर आवश्यक तैयारी कर ली गई है। जहां अब बिना इंतजार किये बाहर जाने वालों को तुरन्त रिपोर्ट मिल सकेगी। बता देवें राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के काल में आमजन की सुविधा के लिए श्रीडूंगरगढ़ में एकमात्र निजी अस्पताल धन्वन्तरी को आईटीपीसीआर करने की अनुमति दी है तथा 200 रुपए में प्रति जांच निर्धारित किए है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धन्वन्तरी अस्पताल में ये सुविधा आमजन को उपलब्ध हो सकेगी।