June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। चिकित्सा विभाग ने एक भी डोज बरबाद नहीं हो और प्रति वायल पूरा उपयोग हो सकें इसके प्रयास प्रारंभ कर दिए है। चिकित्सा विभाग ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि 7 लाभार्थियों के होने पर वायल खोली जाए उससे पहले वायल ओपन नहीं कि जाएं। श्रीडूंगरगढ़ में 18 प्लस वैक्सिनेशन का अभी और इंतजार युवाओं को करना होगा। श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवेक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी सहित सत्तासर, जालबसर, धीरदेसर चोटियान, सातलेरा, बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, देराजसर, हेमासर, समंदसर, लोडेरा, लखासर, शेरुणा, पुनरासर में टीकाकरण होगा। जांच शिविर का आयोजन लखासर, शेरुणा व पुनरासर में जांच होगी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा कि 45 प्लस के सभी नागरिक जागरूकता के साथ आगे आए व टीकाकरण में भाग लेवें।