April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2022। रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा आज अपनी रेल जनरेटर कार में सवार होकर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। जीएम ने नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन व स्टेशन के पास स्थित समपार फाटक संख्या 224 बी-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना व अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।

पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में, ऑवर ब्रिज की मांग के साथ की अनेक मांगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अगुवाई में नागरिकों ने क्षेत्र में रेल विकास के लिए अनेक मांगे करते हुए ज्ञापन जीएम के नाम रेल अधिकारी को सौंपा। शर्मा ने हजारों नागरिकों को राहत देने के लिए बीदासर श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर ऑवर ब्रिज बनवाने की पूरजोर मांग की। इसके अतिरिक्त बीकानेर से जयपुर इंटरसिटी चलाने, जयपुर बीकानेर वाया श्रीडूंगरगढ पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाने, बीकानेर से जयपुर प्रयागराज सीधे रेल सेवा वाया चूरू फतेहपुर जयपुर करने, बीकानेर बांद्रा का विस्तार रतनगढ़ वाया श्रीडूंगरगढ तक करने, बीकानेर हरिद्वार गाड़ी का विस्तार ऋषिकेश तक करने, श्रीश्रीडूंगरगढ़ का प्लेटफार्म को ऊंचा करवाने,स्वचालित सीढ़ियां बनवाने, स्थानीय स्टेशन कोच डिस्प्ले करने, भामाशाहों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की स्वीकृति देने, बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ रतनगढ़ डेगाना नई गाड़ी चलाने, बीकानेर से वाया बाना, रिड़ी, धर्मास, बीदासर, छापर तक रेलवे सर्वे करवाकर कर नई रेल पटरी करवाने, रतनगढ़, फतेहपुर सर्वे करवाकर रेलपटरी डालने, पूनदलसर श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर अंडर ब्रिज बनाने की मांगे की।

किया स्वागत, ये रहें मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीएम के आगमन पर स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी की अगुवाई में स्टॉफ द्वारा पुष्पवर्षा की गई। कर्मचारियों ने शॉल ओढाकर, फूलमालाओं से जीएम का स्वागत किया। स्टेशन पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, रजत आसोपा, श्यामसुंदर पारीक, गोपाल छापोला, महेंद्र, रेल संघर्ष समिति के तोलाराम मारू सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।

सूडसर में ग्रामीणों ने गाड़ियों के ठहराव की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे जीएम ने सूडसर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों ने अधिकारियों को बीकानेर से हरिद्वार, बीकानेर से इंदोर, बीकानेर मथूरा, बीकानेर जयपुर ट्रेनों का ठहराव सूडसर में करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि 20 गांवो के ग्रामीणों का स्टेशन है और बड़ी संख्या में यहां से श्रमिक व व्यापारियों को आवागमन बाहर के स्थानों पर है। उन्हें राहत देने के लिए इन गाड़ियों का ठहराव किया जाए। इस दौरान भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष जगदीश स्वामी, सुरेन्द्र कुमार मोदी, ओमसिंह राजपुत, पवन स्वामी, अंकित मोदी, रेवंत सैन, मुकेश मोदी, किशन स्वामी, मुकेश वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों ने रेल अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!