शादी में हुवा झगड़ा, बारात से लौटते ही किया हमला, 3 घायल, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव दुसारणा में शादी के रातिजोगा के दौरान हुए विवाद में बारात से लौटते हुए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और घटना में 3 जने घायल हो गए जिन्हें बीकानेर पीबीएम भर्ती करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव लाखासर निवासी अशोक जाट अपने दोस्त मनोज जाट ओर समंदसर निवासी कोजूराम के साथ 2 जुलाई को अपने भाई की ससुराल गांव दुसारणा गया था। वहां रातिजोगा के दौरान दुसारणा के हिम्मताराम के साथ उसका विवाद हो गया था। दुसारणा से बारात गांव जाखासर गयी थी और बारात से लौटते हुए हिम्मताराम ने अपने 2-3 साथियों के साथ मिल कर लाठी, चाकू से लैस होकर अपनी पिकअप गाड़ी से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपनी पिकअप से उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी और इससे तीनों जनो को चोटे आयी। तीनो जनो को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और आज वहां से डिस्चार्ज होकर आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।