श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव उदरासर में युवाओ ने मानवता का परिचय देते हुए एक हिरण को कुत्तो का शिकार बनने से बचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हिरण शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे गांव में आबादी क्षेत्र के पास आ गया था और कुत्तों ने उसे घेर लिया था। कुत्तों ने उसे शिकार बनाने का प्रयास भी किया लेकिन ग्रामीण सुगनाराम जाखड़ ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़वाया। जाखड़ ने घायल हिरण ग्राम पंचायत सहायक दुलदास स्वामी को सुपुर्द किया तो स्वामी ने आपनो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को फोन कर उनकी गाड़ी से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचवाया। इस दौरान पोकरराम स्वामी, भंवरदास स्वामी, लेखराम गोदारा, ओमप्रकाश, परमाराम जाखड़ आदि ग्रामीणों ने घायल हिरण की सेवा की।