May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में पालिका प्रशासन का कार्य भले ही नागरिकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है परन्तु यहां की सामाजिक संस्थाओं की सेवाओं से आमजन को राहत जरूर मिलती रही है। कस्बे में कालूरोड पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाने, अनेक शिवालयों का निर्माण करवाने, पूरे अंचल में सबसे वृह्द पौधारोपण कार्यक्रम चला कर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में जुटें जीवजतन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा शहरवासियों के लिए राहत की एक ओर बड़ी घोषणा की है। ट्रस्ट ने मुख्य बाजार में स्थित पुराने नगरपालिका भवन का नवनिर्माण करवाने की राहत भरी घोषणा की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष जतनलाल पारख ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा नागरिकों के महत्वपूर्ण कार्य यहां से संचालित करवाने के आश्वासन के बाद बड़े बजट की स्वीकृति दी है। पारख ने बताया कि वर्तमान में कस्बे का गरीब नागरिक वाहन खर्चा करने के बाद पालिका पहुंच कर अपना कार्य करवाता है और तीन चार चक्कर निकालने पड़े तो वह परेशान हो जाता है। अब शहर के नागरिकों को शहर के बीच जरूरी कार्यों के होने की सुविधाएं मिल सकेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी। पारख की इस घोषणा के बाद पालिकाध्यक्ष शर्मा व ईओ भवानीशंकर व्यास ने उनका सम्मान किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण स्वामी, पार्षद विक्रम सिंह, गोपाल प्रजापत, कनिष्ठ लेखाकर रवि योगी, हरीश गुर्जर आदि उपस्थित रहे व पारख का आभार व्यक्त किया। कस्बे के जागरूक नागरिक ओमप्रकाश नाई ने सभी कस्बेवासियों की ओर से पारख का आभार प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीवजतन जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष जतनलाल पारख ने दी पुराने पालिका भवन के नवनिर्माण की बड़ी स्वीकृति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जतनलाल पारख का आभार प्रकट किया पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!