उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता पहुंचें डोर टू डोर, बांटे पीले चावल, रोड़-शो में शामिल होने का दिया न्यौता, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ आने की खबर के बाद से ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है। कार्यकर्ताओं की टोलियों ने एक ही दिन में कस्बे के हर घर पर दस्तक देकर पीले चावल बांटे है एवं रोड़ शो में शामिल होने का न्यौता दिया है। इसी प्रकार हर गांव में कार्यकर्ताओं को रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। भाजपा कार्यालय में दिन भर उत्साहित कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठकें चलती रही एवं विभिन्न जिम्मेदारियां अलग-अलग टोलियों को सौंपी गई है। वहीं भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने भी सोमवार शाम को कस्बे के विभिन्न वार्डों में सभाएं कर रोड शो में आने एवं पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने की अपील की। सारस्वत की इन सभाओं का टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाईव प्रसारण भी किया गया। जिसे देखने के लिए आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज गुर्जर के साथ आडसर बास में पीले चावल बांटते युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 3 के घर घर में पहुंचे कार्यकर्ता, दिया न्यौता, मांगे वोट।

अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए भाजपा में- https://fb.watch/oqNQ6rd45j/

वार्ड 3 से देखें सभा का लाइव प्रसारण- https://fb.watch/orc86JJ94J/?mibextid=CDWPTG

वार्ड 35 में हुई भाजपा की सभा का देखें लाइव- https://fb.watch/orgd65L5-1/?mibextid=ZbWKwL

मोदी का बीकानेर में हुआ रोड शो देखें लाइव- https://fb.watch/or5knpZ7cX/?mibextid=5k5fEy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *