श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। गत 8 जून को नेशनल हाइवे पर जोधासर के पास मिली लाश के मामले में शेरूणा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। शेरूणा पुलिस ने मृतक लखासर निवासी रघुवीर सिंह का शव मिलने के सम्बंध में जांच की गई तो मृतक की पत्नी 20 वर्षीय संजू कंवर और झंझेऊ निवासी गणेश सिंह की बीच प्रेम प्रसंग होना और इसी प्रेम प्रसंग के चलते रघुवीर को योजनाबद्ध रूप से बुला कर गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या करना सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने संजू कंवर, उसके प्रेमी गणेश सिंह, गणेश सिंह के साथी भवानीसिंह, लालसिंह ओर काननाथ सिद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला ही सामने आया है जिसमे पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या कर दी गई हो। अभी तक ऐसे अपराध क्षेत्रवासी सुनते ही आ रहे थे और अब क्षेत्र में भी होने के कारण चारों इसकी चर्चा हो रही है।
Leave a Reply