श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जनवरी 2020। बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय को राज्य सरकार ने पीटीईटी, बीए बीएड/बीएससी बीएड -2020 की जिम्मेदारी दी है। समन्वयक डॉ जीपी सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से फिर शुरू होगी। वहीं प्रवेश परीक्षा मई के द्वितीय सप्ताह से होगी।
बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय में हुई पीटीईटी-2019 में साढ़े पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे। जानकारी अनुसार परीक्षा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया की गई, जिसके तहत एक लाख चौंतीस हजार अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश दिया गया। वहीं जो आज रिपोर्टिंग नहीं कर पाए व जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया उनकी रजिस्ट्रेशन फीस वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया प्राय: पूर्ण की जा चुकी है व जिन्हे राशि नहीं प्राप्त हुई है उन सभी को 15 जनवरी तक चैक द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा।
Leave a Reply