April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 मई 2020। राज्य सरकार के कृषक कल्याण टेक्स के विरोध के स्वर चारों और से उठ रहे है और आज टेक्स का जमकर विरोध करते हुए मैदान में श्रीडूंगरगढ व्यापार संघ उतर गया। कोरोना महामारी के संकटकाल में अचानक लगाए इस टेक्स के विरोध में आज श्रीडूंगरगढ कृषि मंडी में व्यापार का लॉकडाउन करते हुए व्यापारियों ने आगामी पांच दिन मंडी बन्द रखने की घोषणा की। व्यापारियों ने आज सरकार के इस फैसले का मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नारेबाजी करते हुए जम कर विरोध किया। कृषि उपज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सरकार लगातार कृषि मंडी के व्यापारियों के व्यापार को खतम करने के उपक्रम कर रही है। उनका कहना है कि पहले ही सरकार ने सीधी खरीद के लाइसेंस जारी कर मंडी व्यापारियों का व्यापार चौपट कर दिया है और अब कृषक कल्याण फीस के नाम से 2 प्रतिशत टेक्स लगाना सरासर अन्याय है। व्यापारियों ने कहा कि इससे किसान को उपज का भाव कम मिलगा और आवश्यक वस्तुओं का भाव बढेंगा जिससे आम उपभोक्ता भी परेशान होगें। व्यापारियों ने अंदेशा जताया कि यहां भाव कम मिलने से किसान उपज दूसरे राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में चली जाएगी जिससे यहां के व्यापारी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। और इससे राज्य सरकार की आय पर भी सीधा असर होगा। व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते करीब डेढ माह से मंडियों में काम ठप्प पड़ा है जिससे पहले ही व्यापार का ढांचा तहस नहस हो गया है। व्यापारी पहले ही जीएसटी, नोटबंदी, लॉकडाउन के कारण व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में सरकार को व्यापारी वर्ग को राहत देनी चाहिए ना कि अनुचित कर की मार उस पर दी जाए।
कृषि मंडी रहेगी पांच दिन बंद
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारिक ने कहा कि इस अनुचित टेक्स के विरोध में पूरे राजस्थान में कृषि मंडियों को बंद रखा जाएगा। पारिक ने कहा कि श्रीडूंगरगढ व्यापार संघ इसकी घोर निंदा करता है और अगर इस कृषक कल्याण शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो कृषि मंडियां अनिश्चित काल के लिए बंद कर दि जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि मंडी का व्यापार पांच दिन लॉकडाउन करते हुए व्यापारियों ने टेक्स वापस लेने की मांग सरकार से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!